देहरादून: मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने की दिशा में देहरादून पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अवैध मादक पदार्थ स्मैक और नकदी बरामद की गई।
कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बारात घर के पास, रेलवे स्टेशन के निकट और होटल जे.पी. ग्रांड वाली गली से दो नशा तस्करों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम रॉकी कुमार (पुत्र प्रदीप) और पदम (पुत्र मंसूरिया उर्फ मनछरिया) हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 42.46 ग्राम अवैध स्मैक और स्मैक बेचकर कमाए गए 38,190 रुपये बरामद किए।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने यह स्मैक मद्रासी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति से प्राप्त किया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
इस अभियान में पुलिस टीम का नेतृत्व निरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रभारी कोतवाली नगर ने किया। इसके अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, चौकी प्रभारी लक्खीबाग, उपनिरीक्षक देवेंद्र पंवार और कांस्टेबल संदीप, विनोद सिंह, ब्रजेश, महेश पुरी और राजेश कुंवर मौजूद रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
