वेल्डिंग की चिंगारी से जंगल में आग की घटना होने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। दिनांक 17/04/2024 को कमलेश जीना पत्नी दिनेश सिह जीना सरपंच चोपडा एवम अन्य द्वारा एक व्यक्ति द्वारा फ्लैक्सी फ्रैम में वेल्डिंग करते समय चिंगारी गिरने के कारण जंगल में आग लगने से चोपडा वन पंचायत का 01 हेक्टेयर (लगभग) क्षेत्र जलने से हुई क्षति विषयक व्यक्ति को पकड़कर थाने लाकर शिकायत थाने में दी गई।

शिकायत के आधार पर थाना तल्लीताल में मुकदमा बनाम मो0 इस्लाम पुत्र अफसर अली निवासी भव्वा नगला कैलाखेडा बाजपुर ऊधम सिंह नगर पंजीकृत कर श्री रमेश बोरा थानाध्यक्ष तल्लीताल की पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *