हल्द्वानी: नैनीताल जिले में हल्द्वानी नगर निगम सहित सात निकायों में चुनाव की प्रक्रिया जोरों पर है। इस दौरान वोटरों को लुभाने के लिए शराब और धनबल के उपयोग पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जानकारी दी कि निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन्स के अनुसार पुलिस टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही, चुनाव प्रक्रिया के दौरान वोटरों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल होने वाली शराब, धनबल और बाहुबल पर सख्त रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ इन निर्देशों का पालन कर रही है।
