अवैध शराब से भरी पिकअप की सीज और तस्करों को पहुंचाया जेल

Spread the love

-SSP नैनीताल का नशे पर लगातार वार
-नशे की तस्करी कर मालामाल होने का प्लान नैनीताल पुलिस ने किया फेल

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल में *अवैध नशे की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

डॉ0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात एवं नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली के निर्देशन में जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सलडी विजय कुमार व पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK-06G-4563 पिकअप को चैक किये जाने पर 02 व्यक्तियों (बृजेशपाल पुत्र क्षत्रपाल निवासी देवलचौ मानपुर पश्चिम थाना हल्द्वानी नैनीताल व प्रदीप मोर्या पुत्र गंगाप्रसाद मोर्या निवासी देवलचौङ मानपुर पश्चिम हल्द्वानी नैनीताल) को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है।

पकड़ी गई अवैध शराब में कुल- 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसमे ब्लैण्डर प्राईड अल्ट्रा प्रीमियम की 15 पेटियां, मैकडवल न0 01 सैलीब्रेसन सेलेक्ट रम की 90 पेटियाँ, मैकडवल न0 01 सलैक्ट व्हीस्की की 50 पेटियाँ, ओल्ड मोन्क रम वेरी ओल्ड की 20 पेटियाँ थी।

उक्त सम्बंध में थाना भीमताल में धारा-60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है, तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।

पुलिस टीम में उ0 नि0 विजय कुमार (प्रभारी चौकी सलडी), का० संजय नेगी, होमगार्ड रमेश राम मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *