भीमताल। नैनीताल जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान 558 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरबंस सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बाईपास रोड पर चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान बाईपास रोड पर पुलिया के पास पुलिस ने एक बोलेरो (वाहन संख्या UK04TB 1221) को रोका। वाहन में कोई सवारी नहीं थी, जो संदेह का कारण बना। तलाशी लेने पर ड्राइविंग सीट के नीचे एक बैग मिला, जिसमें 558 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी
सुरेश चंद, पुत्र रमेश चंद, निवासी हरिनगर नरतौला, मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल। उम्र 40 वर्ष।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह, उपनिरीक्षक गुरविंदर, कांस्टेबल ललित आगरी, कांस्टेबल नरेश परिहार और चालक कांस्टेबल शेर सिंह शामिल रहे।