हल्द्वानी। राज्य सरकार के द्वारा हल्द्वानी में सड़कों की खराब स्थिति को संज्ञान में लेकर नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के द्वारा कई जगह सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। वही देखने में आ रहा है कि ठेकेदार खराब गुणवत्ता की सड़क भी बना दे रहे हैं।
जिसमें वार्ड 56 में बनाई हुई सड़क की शिकायत अधिकारियों से की गई, तो मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा शिकायात को संज्ञान में लेकर उक्त सड़क को जेसीबी से उखड़वा दिया। तथा ठेकेदार को सड़क दोबारा बनाने के लिए आदेश किए गए।