राष्ट्रीय खेलों का समापन आज हल्द्वानी में, भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी का किया दावा

Spread the love

हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई गणमान्य नेता और खिलाड़ी मौजूद रहे।

भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने ओलंपिक की मेजबानी का दावा पेश किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि जब आगामी ओलंपिक भारत में होगा, तो हमारे खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का तिरंगा ऊंचा करेंगे।”

भारत बन रहा है खेलों का हब

अमित शाह ने बताया कि 2014 में भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में केवल 15 पदक जीते थे, जबकि अब यह संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इसी तरह, 2014 के एशियाई खेलों में भारत को 57 पदक मिले थे, जो 2023 में बढ़कर 107 हो गए। उन्होंने कहा कि भारत का हर क्षेत्र खेलों के हब के रूप में विकसित हो रहा है और उत्तराखंड ने इस आयोजन से यह साबित कर दिया है।

खिलाड़ियों को बधाई, खेल बजट में भारी वृद्धि

केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरे देश में खेलों के लिए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम तैयार कर रही है। अमित शाह ने बताया कि 2014 में खेलों का बजट 800 करोड़ रुपये था, जो 2025-26 में बढ़कर 3800 करोड़ रुपये हो जाएगा।

नेशनल गेम्स का ध्वज मेघालय को सौंपा

राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अगले मेजबान राज्य मेघालय को नेशनल गेम्स का ध्वज सौंपा।

विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान

केंद्रीय मंत्री ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस बार एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि महाराष्ट्र दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।

उत्तराखंड ने जीते 103 पदक

उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में कुल 103 पदक जीतकर सातवां स्थान हासिल किया। इनमें 24 स्वर्ण, 35 रजत और 44 कांस्य पदक शामिल हैं। सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

हल्द्वानी पहुंचे कई गणमान्य नेता

समापन समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा, पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद हैं।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्वागत किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *