हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आगामी पंचायती चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद नैनीताल में 20 जुलाई 2025 को अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दो सटोरियों – खालिद और शकील को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने इनसे सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और कुल ₹3540 नकद बरामद किए। वहीं थाना रामनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों – राजेन्द्र सिंह राणा और चीकू सिंह को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
इसी प्रकार थाना बेतालघाट पुलिस ने एक तस्कर कृपाल राम को 96 टेट्रा पैक देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया, जबकि थाना काठगोदाम पुलिस ने बलवंत बिष्ट को 05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।



