लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अवैध रूप से जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम मेंलालकुआं, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डी.आर. वर्मा के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस ने कार्रवाई की है।
दिनांक 2 नवंबर 2024 को चलाए गए संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चौकी हल्दुचौड़ क्षेत्र में पुलिस टीम ने पांच व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश जोशी (निवासी किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दु, लालकुआं), राजेन्द्र प्रसाद जोशी (निवासी दुर्गा भगवानपुर मोटाहल्दु, लालकुआं), कुन्दन सिंह दानू (मूल निवासी पिथौरागढ़, हाल निवासी मोटाहल्दु, लालकुआं), परमवीर (मूल निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश) और मोहित जोशी (निवासी दुर्गा भगवानपुर, मोटाहल्दु, लालकुआं) शामिल हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों को जेसीबी सेंटर, मोटाहल्दु के पास एक चाय-पानी की दुकान से 52 पत्तों के ताश और ₹1,03,600 की नकदी के साथ गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ कोतवाली लालकुआं में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ उपनिरीक्षक गौरव जोशी, उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा, मनीष कुमार, और गुरमेज सिंह शामिल थे।
