हल्द्वानी। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा दिनांक 01.03.2024 से 01 माह के लिए प्रदेश भर में भिक्षावृत्ति/कूडा बीनने/गुब्बारे बेचने आदि कार्यों में लिप्त बच्चों के पुर्नवास हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल के दिशा निर्देशन में प्रकाश चन्द्र एस0पी0सिटी हल्द्वानी/नोडल अधिकारी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में सभी स्टेकहॉल्डरों एवं पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम के साथ अभियान की शुरूआत की गयी। अभियान की थीम- “भिक्षा नही शिक्षा दें“ Support to educate a child रखी गई है।
एस0पी0सिटी द्वारा सभी टीमों एवं स्टेक हॉल्डर संस्थाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में नैनीताल पुलिस द्वारा अभियान में 150 बच्चों को भिक्षावृत्ति से निकालकर स्कूलों में दाखिला कराकर शिक्षा देने की दिशा में बढ़ चढ़कर कार्य किया गया। जिस दिशा में इस वर्ष भी भरसक प्रयास करते हुए सार्थक परिणाम हासिल किये जायें।
अभियान को 02 चरणों में चलाया जायेगा
- प्रथम चरण 01.03.2024 से 15.03.2024 तक भिक्षावृत्ति, कूडा बिनने व अन्य कार्यों में लिप्त बच्चों का सत्यापन/चिन्हिकरण कर बच्चों व उनके परिवारों का डाटा तैयार किया जायेगा तथा स्कूलों में दाखिला कराया जायेगा।
- द्वितीय चरण 16.03.2024 से 31.03.2024 तक सभी स्कूल/कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चैराहों, सिनमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थानों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध मे रैली, बैनर पोस्टर, नुक्कड नाटक, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जायेगा तथा एन्फोर्समैन्ट की कार्यवाही भी की जायेगा।
इसके साथ ही जनपद में बच्चों की सुरक्षा एवं पुर्नवास हेतु स्थापित विभागों एवं एन0जी0ओ0 का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं, प्रेम राम विश्वकर्मा टीम प्रभारी ऑपरेशन मुक्ति व टीम, धरोहर बाल आश्रय गृह हल्द्वानी, वीरांगना बाल आश्रय गृह हल्द्वानी, हैल्पिन एण्ड फाउण्डेशन व अन्य एन0जी0ओ0 उपस्थित रहे।