
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी ने शनि बाजार क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने स्पष्ट किया है कि शनि बाजार नाले के किनारे स्थित संपूर्ण भूमि सरकारी है, जिस पर 56 लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। नगर निगम की ओर से सभी 56 कब्जाधारकों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि उक्त क्षेत्र में नाले के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर निगम द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नगर आयुक्त
