
लालकुआँ। उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रदेश के सबसे बड़े आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादकों और कृषकों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।
भेंट के दौरान दुग्ध व्यवसाय को आजीविका सुदृढ़ करने, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, सहकारिता को मजबूत करने, पशुपालकों की आय में वृद्धि तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुकेश बोरा ने बताया कि आँचल दुग्ध संघ हजारों दुग्ध उत्पादक परिवारों की आजीविका का प्रमुख आधार है। केंद्र सरकार की जनहितकारी नीतियों से दुग्ध क्षेत्र को नई दिशा मिली है, जिसके परिणामस्वरूप संघ में दुग्ध उत्पादन पौने दो लाख लीटर से बढ़कर ढाई लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुँच गया है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 35 करोड़ रुपये तथा साइलेज भूषा अनुदान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने दुग्ध उत्पादकों और कृषकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सहकारी आंदोलन ग्रामीण विकास की रीढ़ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों, पशुपालकों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को निरंतर सशक्त किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर मुकेश बोरा ने नितिन नवीन को गोलू देवता एवं नीम करौली बाबा के दर्शन हेतु उत्तराखंड आने का आमंत्रण भी दिया।
