दिशा समिति बैठक में सांसद अजय भट्ट सख्त—समयबद्ध विकास कार्यों, JJM लापरवाही और सड़क मरम्मत पर अधिकारियों को कड़े निर्देश

Spread the love

हल्द्वानी। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद अजय भट्ट ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि दिशा बैठकों की मॉनिटरिंग केंद्र सरकार स्तर पर होती है, इसलिए अधिकारी गंभीरता के साथ योजनाओं को धरातल पर लागू करें ताकि जनता को वास्तविक लाभ मिल सके।

सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित बैठक में पीएमजीएसवाई, लोनिवि, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, रोपवे परियोजनाएँ, प्रधानमंत्री मत्स्य योजना और पीएम सूर्य घर योजना समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गई।

जल जीवन मिशन पर सांसद की नाराजगी
जनपद में जल जीवन मिशन (JJM) के कार्यों की धीमी एवं असंतोषजनक प्रगति पर सांसद अजय भट्ट ने नाराजगी जताई। भीमताल के ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने बताया कि कई पर्वतीय क्षेत्रों में नल तो लगा दिए गए, पर पानी नहीं आ रहा। इस पर सांसद ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष बैठक बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहाँ स्रोत ही नहीं हैं, वहाँ कनेक्शन देना सीधी लापरवाही है—इसकी जांच कर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ ने भी शहर में जेेजेएम कार्यों के चलते सड़कों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत हेतु 60% धनराशि लोनिवि को जारी कर दी गई है और जल्द ही टेंडर के बाद सड़क निर्माण शुरू होगा।

स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चिंता
पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी पर सांसद ने सीएमओ को निर्देश दिए कि डॉक्टरों और तकनीकी स्टाफ की तैनाती के प्रस्ताव तुरंत भेजे जाएँ। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों को रोटेशन के आधार पर दुर्गम क्षेत्रों में भेजे जाने के निर्देश दिए।

जिला विकास प्राधिकरण पर निर्देश
सांसद ने प्राधिकरण को भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए नियमित कैम्प लगाने और जनता की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने को कहा।

अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे

  • भीमताल ब्लॉक भवन में वर्षा के दौरान पानी टपकने की शिकायत पर हुई मरम्मत का सत्यापन न होने पर जांच के आदेश।
  • पर्वतीय क्षेत्रों में बीएसएनएल के नेटवर्क मुद्दों पर शीघ्र समाधान के निर्देश।
  • डॉनपरेबा स्कूल के ध्वस्तीकरण के एक वर्ष बाद भी कार्य न शुरू होने पर एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब।
  • अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के 32 करोड़ की परियोजना में 50% कार्य पूर्ण होने की जानकारी।
  • मोतीनगर और हरिपुर बच्ची क्षेत्र में क्षतिग्रस्त फेंसिंग की मरम्मत के लिए वन विभाग को निर्देश।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा धरमवाल, विधायक सरिता आर्या, रामसिंह कैड़ा, विभिन्न ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *