हल्द्वानी। हल्द्वानी के महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव व छात्रा संघ समारोह में राज्य के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्राओं ने मंत्री के समक्ष अपनी विभिन्न मांगें रखीं। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आश्वासन दिया कि वे छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षा मंत्री से मिलकर उनकी मांगों को पूरा कराने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान, दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के फरार होने पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि जैसे ही महिला द्वारा दुग्ध अध्यक्ष पर आरोप लगे, 24 घंटे के भीतर मुकदमा दर्ज किया गया और पाक्सो के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा, आरोप के संबंध में उनके घर में मुनादी करवाई गई और कल उनके घर की कुर्की भी की गई है। मंत्री ने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।