
हल्द्वानी। हल्द्वानी मंडी में चल रही बंदी को लेकर मंडी समिति अध्यक्ष अनिल कुमार डब्बू ने कड़ा रुख अपनाया है। मंडी में किसानों के माल की खरीद–फरोख्त प्रभावित होने पर उन्होंने मंडी अधिकारियों और कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में किसानों का नुकसान नहीं होना चाहिए।
मंडी समिति अध्यक्ष ने आदेश दिए कि किसानों को मंडी में बुलाकर उनके कृषि उत्पादों की बिक्री की समुचित व्यवस्था सचिव स्तर से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर किसानों के माल की बिक्री में कोई हस्तक्षेप करता है, तो तत्काल पुलिस का सहयोग लेकर व्यवस्था बनाई जाए, ताकि किसानों का सामान बिना किसी रुकावट के बिक सके।
अनिल कुमार डब्बू ने साफ शब्दों में कहा कि मंडी व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य किसानों को लाभ पहुंचाना है और बंदी के चलते यदि किसानों को आर्थिक नुकसान होता है, तो यह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने मंडी प्रशासन को निर्देशित किया कि किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाए जाएं।

