देहरादून। आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को देहरादून के लालतप्पड़ क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना कंट्रोल रूम देहरादून से प्राप्त होने पर चौकी लालतप्पड़ थाना डोईवाला की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मांगेराम (30 वर्ष), पुत्र राम सिंह, निवासी लालतप्पड़ के रूप में हुई है। मांगेराम ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि मांगेराम लालतप्पड़ में भुट्टा बेचने का काम करता था और उसके तीन बच्चे हैं।
बताया जा रहा है कि मांगेराम का अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिस कारण वह कुछ दिनों से परेशान था। करीब 10-12 दिन पहले उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके हरिद्वार चली गई थी। इस घटना से आहत होकर मांगेराम ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट करने का प्रयास कर रही है।