
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से देर रात सुरक्षा एजेंसी ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई किसी बड़े मामले से जुड़े होने के संदेह में की गई है। सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति का संबंध पूर्व में हुई एक गंभीर घटना से जुड़ा हो सकता है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसी लंबे समय से निगरानी में थी। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की कई टीमें आज भी शहर के अलग-अलग इलाकों में सघन चेकिंग कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियाँ मामले से जुड़ी अन्य कड़ियों की भी जाँच कर रही हैं और फिलहाल इस कार्रवाई से जुड़े आधिकारिक विवरण सामने आने बाकी हैं।
