
ऊधमसिंहनगर। आईजी कुमाऊँ रेंज एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड से प्राप्त आदेशों के क्रम में औषधि नियंत्रक विभाग की टीम, SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र तथा पुलभट्टा पुलिस द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 2025 की देर सायं थाना पुलभट्टा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दोपहरिया में संचालित अवैध क्लीनिकों पर संयुक्त कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान दो अवैध क्लीनिकों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित एवं नशीली औषधियाँ बरामद की गईं।
संयुक्त टीम द्वारा की गई पहली कार्रवाई में ग्राम दोपहरिया स्थित एक अवैध क्लीनिक (साईं ब्यूटी पार्लर के पास) से 960 कैप्सूल स्पास्मो तथा 7700 टैबलेट कैल्मपिक बरामद की गईं। क्लिनिक स्वामी हर प्रसाद पुत्र मोहन लाल द्वारा औषधियों के क्रय-विक्रय से संबंधित कोई भी वैध अभिलेख या बिल प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
दूसरी कार्रवाई में उसी क्षेत्र में स्थित एक अन्य अवैध क्लीनिक से 3552 कैप्सूल स्पास्मो बरामद किए गए, जिन पर बैच नंबर एवं निर्माण तिथि काले मार्कर से मिटाई गई पाई गई। इसके साथ ही 580 टैबलेट कैल्मपिक भी बरामद हुईं। इस क्लिनिक के स्वामी पूरन लाल पुत्र टीका राम द्वारा भी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, जिस पर उनके विरुद्ध भी एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
दोनों कार्रवाइयों में कुल 4512 कैप्सूल स्पास्मो तथा 8280 टैबलेट कैल्मपिक बरामद की गई हैं। इस संयुक्त अभियान में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधमसिंहनगर नीरज कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, पूजा जोशी, पूजा रानी, हर्षिता सहित SOTF टीम के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलभट्टा पुलिस टीम मौजूद रही। अवैध क्लीनिकों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।


