ई-रिक्शा में छिपाकर ले जा रहे थे नशे का जखीरा, पुलिस ने बरामद किए 645 इंजेक्शन

Spread the love

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के विज़न को साकार करने के लिए कुमायूँ पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 17/18 अगस्त की रात रेंज एसओटीएफ और थाना बनभूलपुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 645 नशीले इंजेक्शन बरामद किए और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम गोला बाईपास रोड स्थित स्लाटर हाउस के समीप संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ई-रिक्शा पुलिस को देखकर अचानक वापस मोड़ने लगा। शक होने पर पुलिस ने वाहन को घेरकर रोका और तलाशी ली। ई-रिक्शा में सवार दो लोगों की पहचान मजहर खान उर्फ सोनू और फैसल कुरैशी के रूप में हुई। तलाशी में दोनों के बैग से कुल 645 ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड इंजेक्शन (2ml) बरामद हुए, जिन्हें नशे के कारोबार के लिए ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने बरामद इंजेक्शन और ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि यह बरामदगी सिर्फ संख्या नहीं बल्कि युवाओं को नशे से बचाने की पुलिस की गंभीर प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रग माफियाओं को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी तरह ठोस व निर्णायक अभियान जारी रहेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *