देहरादून: पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद भर में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो वाहनों में कुल 12 पेटी (576 पव्वे) अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग क्लासिक व्हिस्की बरामद की गई है।
22 जुलाई को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने लेबर चौक के पास एक बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो कार से दो अभियुक्त मेहताब और शौकिन को 06 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा सेलाकुई की पुरानी पुलिस चौकी के पास से अभियुक्त राजवीर को एक सुजुकी ब्रेजा कार में 06 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया।
तीनों अभियुक्तों—मेहताब (36), शौकिन (27) एवं राजवीर (35)—सभी थाना सहसपुर क्षेत्र के निवासी हैं। इनके विरुद्ध थाना सेलाकुई में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा दोनों वाहन सीज कर दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत गठित पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, अनित कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, धनवीर और कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी शामिल थे। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।