हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी की नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह, सहायक अभियंता मनोज तिवारी, फतेहपुर रेंजर, यूयूएसडीए की तकनीकी टीम एवं नगर निगम के जीआईएस विश्लेषक द्वारा देवखड़ी नाले के वन क्षेत्र स्थित अपस्ट्रीम भाग का संयुक्त निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण भदयूनी क्षेत्र में बीते दिन हुई भारी से अति भारी वर्षा के दृष्टिगत किया गया, जिसके कारण नाले में अत्यधिक जल प्रवाह देखा गया और डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में जलभराव की संभावनाएं उत्पन्न हो गई थीं।
जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा स्वीकृत आपदा न्यूनीकरण योजना के अंतर्गत देवखड़ी नाले के अपस्ट्रीम क्षेत्र में कुल 13 चेक डैम प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें से 10 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 3 पर कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि पूर्व में निर्मित चेक डैम ने नाले के जल प्रवाह की गति को नियंत्रित करते हुए बड़ी मात्रा में मलबा, बोल्डर, रेत एवं मिट्टी को रोककर शहरी क्षेत्रों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वन विभाग को चेक डैम में एकत्र मलबे को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में दो जेसीबी मशीनें मौके पर कार्यरत हैं और मलबा हटाने का कार्य जारी है ताकि चेक डैम की प्रभावशीलता बनी रहे। इसके साथ ही तपोवन कॉलोनी के समीप देवखड़ी नाले के चैनलाइजेशन कार्य की भी शुरुआत कर दी गई है, जिसका उद्देश्य आसपास की बस्तियों की सुरक्षा दीवार को सुदृढ़ करना और जल प्रवाह को नियंत्रित रखना है।
निरीक्षण दल ने इन संरचनाओं की समयबद्ध निगरानी एवं नियमित रखरखाव की आवश्यकता पर बल दिया है, विशेषकर वर्षा ऋतु के दौरान। साथ ही यह भी बताया गया कि भविष्य में अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की आपदा न्यूनीकरण संरचनाओं के निर्माण की योजना बनाई जा रही है, ताकि शहरी और वनवर्ती क्षेत्रों को जलजनित आपदाओं से प्रभावी ढंग से संरक्षित किया जा सके।