
हल्द्वानी में बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम और उजाला नगर निवासी एक इलेक्ट्रीशियन को पूछताछ के बाद पुलिस ने बरी कर दिया है। दोनों का मेडिकल परीक्षण बेस चिकित्सालय में कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सम्मानपूर्वक मस्जिद बिलाली की कमेटी के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस और देहरादून एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मौलाना मोहम्मद आसिम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों के किसी भी संदिग्ध गतिविधि से जुड़ाव की पुष्टि नहीं होने पर पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में फैली अटकलों के बीच पुलिस ने स्पष्ट किया कि पूछताछ एक सामान्य प्रक्रिया थी और आवश्यक औपचारिकताओं के पूरा होने पर दोनों को सम्मानपूर्वक घर भेज दिया गया।
