हल्द्वानी: नवरात्रि और ईद के त्योहारी सीजन के दौरान हल्द्वानी शहर में यातायात प्रबंधन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह योजना 31 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लागू रहेगी।
प्रमुख यातायात मार्गों में परिवर्तन:
- बरेली रोड से आने वाले वाहन:
- पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले सभी वाहन तीनपानी फ्लाईओवर → गौला बाईपास → नारीमन तिराहा (काठगोदाम) मार्ग से जाएंगे।
- रुद्रपुर से आने वाले वाहन:
- वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड) → NH-109 (नया हाईवे) → लालकुँआ → तीनपानी फ्लाईओवर → गौला रोड → नारीमन तिराहा से गुजरेंगे।
- हल्द्वानी शहर आने वाले वाहन गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर उक्त मार्ग से जाएंगे।
- रामनगर/बाजपुर से आने वाले वाहन:
- कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध:
- सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
- आपातकालीन सेवाओं (सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) के वाहन रात 10:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक चल सकेंगे।
- पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले भारी वाहनों को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जिला सीमा पर रोका जाएगा।
काठगोदाम में अत्यधिक यातायात होने पर:
- नैनीताल/भवाली से आने वाले पर्यटक वाहन मस्जिद तिराहा → रूसी बाईपास → कालाढूंगी मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।
दुपहिया वाहनों पर नियंत्रण:
- 31 मार्च से 2 अप्रैल तक, रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड व कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले दुपहिया वाहनों को टांडा बैरियर, बेलबाबा, कालाढूंगी, नारीमन तिराहा व भीमताल मोड़ पर रोका जाएगा।