हल्द्वानी: मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने आदेश जारी कर 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय 38वें राष्ट्रीय खेल समारोह के समापन अवसर पर लिया गया है, जो इंदिरा गांधी स्टेडियम गोलपार, में आयोजित होगा।
आदेश के अनुसार, 09 फरवरी 2025 को आयोजित विद्यालयी महासंघ बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप यह अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में जिले के समस्त राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।

