हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स के समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को नेशनल गेम्स की मेजबानी मिलने से खेल भावना को मजबूती मिली है।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस बार उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25वें स्थान से छलांग लगाकर सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने 100 मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।


समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री के आगमन से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने राज्य में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को खेल संस्कृति के विकास के लिए अहम बताया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने मेडल सेरेमनी में हिस्सा लेकर विजेता खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।

