खटीमा। गुलदार के हमले से तीन लोगो के घायल होने का मामला सामने आया है। गुलदार के हमले में एक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार रात्री करीब 1ः30 बजे खटीमा वन विभाग रेंज में अंतर्गत जंगल से सटे घोषीकुवा भुडाई में बीती रात शादी समारहो में शामिल होने आए तीन लोगो (दिनेश सिंह राणा, रजनीश सिंह राणा एवं अनुराग) पर गुलदार ने रात मे सोते समय हमला कर घायल कर दिया। जिससे दिनेश सिंह राणा के काफी गम्भीर चोट आई व रजनीश सिंह राणा एवं अनुराग भी घायल हुये।
खटीमा रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी के द्वारा बताया गया कि घायल दिनेश सिंह राणा, रजनीश सिंह राणा एवं अनुराग को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका ईलाज हुआ व रजनीश एवं अनुराम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, तथा दिनेश सिंह राणा के गम्भीर चोट होने के कारण वो उपचाराधीन है। तथा विभाग की ओर से घायलों को पांच-पांच हजार रुपए मदद दी गई है।

महेश चंद्र जोशी द्वारा बताया गया कि मौके पर गश्त बढ़ा दी गई है, स्टाफ को तैनात कर दिया गया है, दो कैमरा ट्रैक भी लाग दिये गये है और वहां पर ग्रामीणो से अपील की गई है कि शादी समारोह का माहौल है, जिसकी वजह से वो अपने बच्चो व अपने आप का ध्यान रखे, रात मे कोई बाहर ना निकले।

कुछ दिन पहले ही सुरई वन रेंज में टाइगर ने महिला को अपना निवाला बनाया था व किलपुरा रेंज में हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई थी। तथा अब गुलदार के हमले से तीन लोग घायल हो गये है। लगातार बड़ रहे मानव वन्य जीव संघर्ष से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।