देहरादून। उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने एसटीएम बदल कर लोगो को लाखों का चुना लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 एटीएम, 35 हज़ार रुपये बरामद किया है तथा एक प्लेटिना बाइक को सीज़ किया है। दून पुलिस के मुताबिक कोतवाली विकासनगर में चौकी हरबर्टपुर में 14 दिसंबर को राजेन्द्र प्रसाद पुत्र वाचस्पति भट्ट निवासी वार्ड 9 गुरुद्वारा गली सहारनपुर रोड हरर्बटपुर ने दी तहरीर में कहा था कि अज्ञात ठगों द्वारा धोखाधडी से उनका पीएनबी का एटीएम बदल कर एक लाख दस हजार रुपये निकाल लिए थे। वहीं ठगों ने सदीकन का भी एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से एक लाख तीस हजार रुपये निकाल लिए थे। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था।
दो घटनाओं के शीघ्र पर्दाफाश के लिए टीम गठित की। गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिससे मिले सुराग के बाद पुलिस टीम ने शनिवार को बाइक सवार दो आरोपियों पप्पू कुमार निवासी ग्राम उरली मतोली पोस्ट केन्दुकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर व शिवा निवासी ग्राम फैरुपुर रामखेडा थाना पथरी जिला हरिद्वार को त्यागी फार्महाउस हरबर्टपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों से 12 एटीएम व 35 हज़ार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस टीम में कोतवाल विकासनगर सूर्य भूषण नेगी, एसएसआई संजीत कुमार, चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन सिह गुसाई, चौकी प्रभारी बाजार विवेक भण्डारी, कांस्टेबल शकल चन्द रमोला, इकरार अंसारी, जगमोहन शामिल रहे।
