देहरादून: मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 10 नवंबर 2024 को देहरादून पुलिस ने लक्खीबाग चौकी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से मद्रासी कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर एक खंडहर के पास एक महिला तस्कर को 51.26 ग्राम अवैध स्मैक और नकदी के साथ गिरफ्तार किया। जब्त स्मैक की कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि तस्करी से कमाई गई 20,950 रुपये की नगदी भी बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला पिंकी देवी, निवासी त्यागी रोड, मद्रासी कॉलोनी, देहरादून, स्मैक को बरेली से लाकर स्थानीय नशे के आदी लोगों और छात्रों को बेचती थी। तस्करी से बड़ा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से वह इस अवैध गतिविधि में लिप्त थी।
पुलिस ने महिला तस्कर के खिलाफ कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी देहरादून ने आश्वस्त किया कि ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत तस्करों पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
गिरफ्तार टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी, उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी आशीष कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, महिला कांस्टेबल ज्योति और अर्चना मौजूद रहे।