कमाल: घरों में लग रहा नकली मटेरियल, कमिश्नर दीपक रावत ने मारा छापा

Spread the love

हल्द्वानी। शनिवार के दिन होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में आयुक्त दीपक रावत के सामने एक शिकायती पत्र दिया गया सुनवाई में आये शिकायती प्रार्थना पत्र के क्रम में आयुक्त दीपक रावत ने तुरंत विभिन्न विभागों नगर निगम, प्राधिकरण, खाद्य एवं आपूर्ति, अग्निशमन, प्रशासन, वाणिज्य कर (जीएसटी) के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया देखा गया कि रामबाग कॉलोनी रामपुर रोड के ओम प्रकाश तुली, निवासी सी-08, मानपुर उत्तर, रामबाग, रामपुर रोड, हल्द्वानी के द्वारा संचालित फैक्ट्री का किया जा रहा है कि। उक्त फैक्ट्री में पैट्रोलियम सी ग्रेड को 4500 ली० संग्रहित किया जा सकता है, परन्तु लगभग 200% 145 ड्रम,, 29000 ली०,,संग्रहित पाया गया को जोकि ज्वलनशील पदार्थ है पाया गया। पैट्रोलियम किस ग्रेड का है मोके पर जानकारी नहीं हो सकी फैक्ट्री संचालक द्वारा स्वीकार किया गया एक्सपायरी पेंट को पुन ये डिब्बों में पैक करके बिक्री को मार्केट में भेजा जाता है।

भवन निर्माण में काम आने वाला नकली मटेरियल भी वहां बनाए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। फैक्ट्री में गंदगी का भी अंबार लगा था तथा मानचित्र भी स्वीकृत नहीं था।

उपरोक्त अनियमितताओं के क्रम में तथा व्यवसायिक नक्शा तथा अन्य दस्तावेज मौके पर उपलब्ध ना कराये जाने के कारण उक्त परिसर को मौके पर मिले माल सहित सील किया गया ।कई विभागों द्वारा अलग-अलग जांच कर कार्यवाही की जाएगी


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *