श्रमिकों को बाहर निकालने पर जताया पीएम और सीएम का आभार

Spread the love

हल्द्वानी। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे हुए सभी 41 मजदूर भाइयों के सुरक्षित बाहर निकलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है तथा इस रेस्क्यू अभियान में जुटी केंद्र व राज्य की सभी एजेंसियों को सफल रेस्क्यू की बधाई दी है। श्री भट्ट ने कहा कि उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूर को 17 दिन बाद एक कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकल गया है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पल-पल की मॉनीटरिंग कर रहे थे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी रेस्क्यू टीमों की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए उत्तरकाशी में ही लगातार कैंप कर रहे थे। 

सुरेश भट्ट
उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद

श्री भट्ट ने कहा कि सीएम धामी के हौसला अफजाई व रेस्क्यू टीम के साथ लगातार खड़े रहने वह हर टेक्निकल इक्विपमेंट को रेस्क्यू अभियान तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुड़े हुए थे और केंद्रीय व राज्य की एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना सहित टेक्निकल टीम व कई एजेंसियां कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अपना संपूर्ण समर्पण दे रही थी, यही वजह है कि आज सभी के संपूर्ण सहयोग और कठिन परिश्रम से ऑपरेशन जिंदगी के तहत टनल में फंसे सभी 41 मजदूर भाइयों को निकाल लिया गया है। श्री भट्ट ने इस सफल रेस्क्यू अभियान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है तथा सभी रेस्क्यू एजेंसियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान हमारे सभी फंसे 41 श्रमिक भाइयों और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी सभी एजेंसियों के हौंसले, जज्बे,धैर्य को प्रदर्शित करता है। जिसकी वजह से हमने बड़े संकट पर विजय पाई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *