
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में नशे के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने नशीले इंजेक्शन और अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश फर्त्याल तथा निरीक्षक चोरगलिया हरपाल सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमों ने यह कार्रवाई की।
दिनांक 14 दिसंबर 2025 को थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान समीर उर्फ चिकना पुत्र जाहिद हुसैन, निवासी इंद्रानगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 30 वर्ष को 86 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद इंजेक्शनों में फेनिरामाइन मेलिएट और बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन शामिल हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 274/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
वहीं थाना चोरगलिया क्षेत्र में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मातादीन पुत्र जय सिंह, निवासी गोंडा, जिला कासगंज (उत्तर प्रदेश), उम्र 45 वर्ष को 56 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में वीरेंद्र सिंह राणा पुत्र भगवत सिंह राणा, निवासी सुनार धड़ा, थाना चोरगलिया, उम्र 33 वर्ष को 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी और नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
