विद्यालय में बंद मिले दरवाजे, शिक्षिका निलंबित

Spread the love

हल्द्वानी। जिला नैनीताल के सरकारी और निजी स्कूलों में अनुशासन एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए मुख्य शिक्षाधिकारी (सीईओ) गोविंद जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान भीमताल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नल दयमंती में गंभीर लापरवाही सामने आने पर सहायक अध्यापिका लता तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

निरीक्षण के समय विद्यालय में दोपहर 12:30 बजे ताला लटका मिला। प्रधानाध्यापिका मंजू चौधरी चिकित्सा अवकाश पर थीं और स्कूल संचालन की जिम्मेदारी सहायक अध्यापिका लता तिवारी को सौंपी गई थी। उनके अनुपस्थित रहने के कारण स्कूल पूरे दिन बंद रहा, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई।

सीईओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लता तिवारी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में वह उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय, भीमताल से संबद्ध रहेंगी। विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी अब उप शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है।

वहीं, विकासखंड हल्द्वानी में निजी स्कूलों द्वारा स्कूल बसों में मनमाने ढंग से शुल्क वसूलने की शिकायतों को लेकर भी प्रशासन सतर्क हो गया है। तल्ली बमौरी निवासी सुरेश जोशी द्वारा सीएम पोर्टल में की गई शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) तारा सिंह ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि यदि कोई निजी विद्यालय मानकों से अधिक बस किराया वसूलता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बीईओ ने निजी स्कूलों को चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और छात्रों व अभिभावकों के हितों की रक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *