हल्द्वानी: शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना ने आपदा प्रभावित ग्राम ब्यूड़ा खाम का दौरा कर, आपदा से क्षतिग्रस्त मार्गों, बरसाती नालों और सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
ब्यूड़ा खाम गांव में दो नालों के चलते वर्षाकाल में भूस्खलन और मलबे की समस्या से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी ने इस पर सिंचाई और वन विभाग को निर्देशित किया कि विशेषज्ञों की टीम द्वारा सर्वेक्षण कर दीर्घकालीन प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें। उन्होंने नालों पर चरणबद्ध तरीके से चेकडैम बनाने का सुझाव दिया ताकि मलबा आबादी क्षेत्र में प्रवेश न कर सके। इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इसकी डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) 15 दिनों के भीतर तैयार की जाए।

उन्होंने विभागों को मानसून समाप्ति के बाद पुनर्निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि अगले मानसून से पूर्व आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में सभी सुरक्षात्मक कार्य पूरे हो सकें। वन विभाग को पहाड़ी क्षेत्रों में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए बांस या घास का पौधारोपण करने के निर्देश भी दिए गए, जिससे भूस्खलन को रोका जा सके। गांव के क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग का पुनर्निर्माण हेतु भी तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बलूटी ग्राम को जोड़ने वाली सड़क पर गड्ढों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को तत्काल गड्ढों को भरने के निर्देश दिए।
काठगोदाम और नैनीताल रोड पर भी निरीक्षण
काठगोदाम में कालटैक्स चौराहे के चौड़ीकरण के दौरान पीडब्ल्यूडी गोदाम में पानी भरने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने काठगोदाम से हल्द्वानी तक चौड़ीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने के साथ, बचे स्थानों पर वृक्षारोपण के लिए जगह चिन्हित करने का भी सुझाव दिया। गोदाम क्षेत्र में कूड़े के ढेर पर नाराजगी जताते हुए, जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण जल्द कराने के आदेश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने ठंडी सड़क और नैनीताल रोड पर पार्कों का भी निरीक्षण किया। नैनीताल रोड पर 12-13 पार्कों में से केवल दो की स्थिति ठीक पाई गई। उन्होंने खराब हालत वाले पार्कों में नए पौधे लगाने और टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। ठंडी सड़क पर सौंदर्यीकरण के लिए दो पार्कों से सटे क्षेत्रों की लैंडस्केपिंग हेतु पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को मुख्य मार्ग से ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभों की शीघ्र शिफ्टिंग करने को कहा, साथ ही नगर निगम को सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो।
निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी:
इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एबी बाजपेयी, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, तहसीलदार सचिन कुमार सहित नगर निगम, लोनिवि, सिंचाई, जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी उपस्थित थे।