हल्द्वानी में जिलाधिकारी का निरीक्षण, निर्माण कार्यों और जनसमस्याओं पर दिए कड़े निर्देश

Spread the love

हल्द्वानी: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार देर रात हल्द्वानी नगर निगम के विभिन्न वार्डों का दौरा कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और स्थानीय निवासियों से उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के चलते जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाए।

उन्होंने खुदी हुई सड़कों पर पाइप लाइन बिछाने का काम शीघ्र पूरा करने और सड़क को समतल कर आवागमन सुचारू करने का आदेश दिया। साथ ही, ड्रेनेज सिस्टम सुधारने, सड़क किनारे नालियों का निर्माण सुनिश्चित करने और सभी कार्य तय समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक करने और शिकायतों का तुरंत समाधान करने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने सीवरेज चेंबर के ऊंचे निर्माण, जलभराव, पेयजल समस्याओं और झूलते विद्युत तारों जैसी शिकायतें कीं। जिलाधिकारी ने इन समस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। त्रिलोक नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग और एसडीएम को तुरंत समाधान के आदेश दिए गए।

क्षेत्र में गैस पाइपलाइन निर्माण को लेकर भी शिकायतें मिलीं, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक कर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान धूल की समस्या से निपटने के लिए नियमित पानी छिड़काव करने का निर्देश भी दिया।

जिलाधिकारी ने महिला सुरक्षा अभियान के तहत चल रहे ऑटो और टैम्पो की जांच भी की। वाहनों में हेल्पलाइन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और अगले सप्ताह इस संबंध में समीक्षा की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *