हल्द्वानी। आज़ाद नगर क्षेत्र की सड़कें सीवर कार्य के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आगामी 5 सितंबर 2025 को हल्द्वानी शहर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जुलूस-ए-मुहम्मदी बड़े सम्मान और शान-ओ-शौकत के साथ निकाला जाएगा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जुलूस-ए-मुहम्मदी के निर्धारित मार्ग पर समय रहते सड़क मरम्मत, सफाई और प्रकाश व्यवस्था का कार्य कराया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही यदि आवश्यक हो तो जुलूस मार्ग का उचित पुनर्निर्धारण किया जाए।
जुलूस का मार्ग इस प्रकार तय किया गया है – मुजाहिद चौक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लाइन नंबर 17 नई बस्ती, इंदिरा नगर पूर्वी व पश्चिमी सड़क, ताज मस्जिद, लाइन नंबर 15, लाइन नंबर 12, थाना बनभूलपुरा, चोरलिया से ताज चौराहा, लाइन नंबर 1, ईदगाह रोड, पोस्ट ऑफिस बंगला, मीरा मार्ग, जामा मस्जिद बाजार, रेलवे बाजार, ख्वाजा मस्जिद, किदवई नगर, चोरगलिया रोड होते हुए लाइन नंबर 17 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर समापन होगा।
लोगों ने प्रशासन से इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।