‘छेना रबड़ी’ के स्वाद से जुड़ेगा उपभोक्ता, आंचल ब्रांड में नया जोश

Spread the love

हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध संघ की ओर से गुरुवार को हल्द्वानी में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा और प्रबंधन समिति ने आंचल दुग्ध उत्पादों की बिक्री से जुड़े एजेंटों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया। इस दौरान बाजार में आ रही चुनौतियों, उपभोक्ता अपेक्षाओं और उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर एजेंटों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।

बैठक में दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता, आपूर्ति व्यवस्था और उपभोक्ता संतुष्टि जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई। एजेंटों द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए दुग्ध संघ ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में उत्पादों की गुणवत्ता में और भी अधिक सुधार किया जाएगा तथा बाजार मांग के अनुरूप नए उत्पाद लाए जाएंगे।

इस अवसर पर दुग्ध संघ ने एक नवीन उत्पाद ‘छेना रबड़ी’ भी लॉन्च किया, जिसे स्वाद और पौष्टिकता का बेहतरीन मेल बताया गया। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि, “संघ लगातार उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए नवाचार कर रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि हर उपभोक्ता तक गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद पहुंचे और बिक्री एजेंटों को भी बेहतर समर्थन मिले।”

बैठक में दुग्ध संघ के महाप्रबंधक (GM), विपणन अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। यह पहल न केवल दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देगी, बल्कि बाजार में ‘आंचल’ ब्रांड की साख को भी और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

मुकेश बोरा अध्यक्ष दुग्ध संघ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *