हल्द्वानी। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुहैल सिद्दीकी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भारत सरकार से ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की। इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
कांग्रेस नेता सुहैल सिद्दीकी ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद फैली अराजकता के कारण वहां के हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हिंसक हमले हो रहे हैं और उनके धर्मस्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इस स्थिति को निन्दनीय, अमानवीय और असहनीय बताते हुए राष्ट्रपति से अपील की कि भारत सरकार जल्द से जल्द बांग्लादेश में शांति बहाल करने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए।
सिद्दीकी ने कहा, “हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले हर कदम में भारत सरकार के साथ हैं। वहां हो रही हिंसक घटनाओं को रोकना और शांति बहाल करना अत्यावश्यक है।”
ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद नबी, नफीस चौधरी, अरमान खान, तस्लीम अंसारी, हबीबुर रहमान अंसारी, मुर्तजा हुसैन, हसनैन खतीब, हाजी इस्लामुद्दीन, रिजवान हुसैन, जफर सिद्दीकी, अबरार हुसैन, हारून मकरानी, जुबेर मकरानी, सरफराज अहमद, अब्दुल खालिक, वसीम सैफी, शादाब अंसारी, मोहम्मद लुकमान, और मोहम्मद आरिफ सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।