हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने समर्थकों के साथ किया नामांकन दाखिल

Spread the love

हल्द्वानी में कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम के कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने नामांकन के आखिरी दिन हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। स्वराज आश्रम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक निकाले गए भव्य जुलूस में ढोल-नगाड़ों की गूंज और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था।

ललित जोशी के साथ कांग्रेस के सभी प्रमुख क्षेत्रीय नेता भी उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद ललित जोशी ने कहा कि वह भाजपा के प्रत्याशी गजराज विश्व के खिलाफ महाविद्यालय चुनाव की जीत को दोहराने का संकल्प लेकर मैदान में उतरे हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता और पार्टी के नेताओं का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है और उनकी जीत निश्चित है।

विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा के मेयर ने जनता को केवल छलने का काम किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और ललित जोशी को नगर निगम का मेयर बनाएगी।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि नगर निगम में जनता सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार जनता इन मुद्दों पर कांग्रेस का समर्थन करेगी और नतीजा पार्टी के पक्ष में आएगा।

ललित जोशी मेयर प्रत्याशी कांग्रेस
सुमित हृदयेश विधायक हल्द्वानी
गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *