सफाई न देखकर कमिश्नर दीपक रावत ने लगाई फटकार

Spread the love

हल्द्वानी। स्वच्छ भारत अभियान पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जा रहा है। जिसके क्रम में आम जन को जागरूक करने के साथ ही साथ समय-समय पर सफाई अभियान को लेकर समीक्षा की जाती रही है।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक आयुक्त ने कहा गंदगी कहीं भी हो वह उस जगह को तो प्रदूषित करती ही है, साथ ही उस परिवेश को भी दूषित करती है, उसके आसपास का क्षेत्र में दुर्गंध, विषैली गैसें व हानिकारक जीवाणु और कीटाणु पनपने लगते हैं, जिस कारण वहां निवास करने वालों को अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

आज राज्य अतिथि गृह (सर्किट हाउस) काठगोदाम, थाना परिसर व एनएचपीसी के पास फैले कूड़े-कचरे को देखकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत बेहद नाराज हुए। उन्होंने कहा यहां उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश से भी माननीय सदस्य भी आते हैं। उनको क्या संदेश जाएगा? आयुक्त ने राज्य अतिथि गृह के वरिष्ठ व्यवस्था संस्थापक त्रिलोक सिंह बाफिला, थाना इंचार्ज काठगोदाम व एनएचसी के मैनेजर को 1 घंटे के भीतर सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार गंदगी दिखाई दी, तो आप सभी से 5- 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा, जिसका भुगतान आप अपनी तनख्वाह से करेंगे।

इसके अतिरिक्त कुमाऊं आयुक्त ने नगर आयुक्त को भी नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *