हल्द्वानी: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव का मामला अब हाईकोर्ट में सुनवाई के साथ-साथ राजनीतिक रूप से भी गरमा गया है। कांग्रेस ने इसे अपने लिए संजीवनी बताते हुए आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि नैनीताल जिला पंचायत चुनाव का मुद्दा हो, राज्य की कानून व्यवस्था हो, प्रदेश में लगातार आ रही प्राकृतिक आपदाएं हों या फिर हल्द्वानी में अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घरों को तोड़े जाने की कार्यवाही—इन सभी विषयों को कांग्रेस इस बार प्रखरता से विधानसभा में उठाएगी। सुमित हृदयेश ने नैनीताल पुलिस के कप्तान पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद क्या पुलिस अब रेनकोटधारी गुंडों को गिरफ्तार करेगी या फिर कोई और बहाना ढूंढेगी। उन्होंने साफ कहा कि जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने में पीछे नहीं हटेगी।
जिला पंचायत चुनाव का मामला विधानसभा सत्र में गूंजेगा
