शेरनाला में बही फॉर्च्यूनर कार, चोरगलिया पुलिस ने 10 यात्रियों की जान बचाई

Spread the love

हल्द्वानी। दिनांक 20 जुलाई 2025 की रात्रि लगभग 12:30 बजे शेरनाला क्षेत्र में अचानक हुए अत्यधिक जलभराव के चलते एक फॉर्च्यूनर वाहन (UK18 F 2000) तेज बहाव में बहकर पलट गया। वाहन में सवार 10 व्यक्ति गंभीर संकट में फंस गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

रेस्क्यू किए गए सभी यात्री जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। यात्रियों ने बताया कि वे जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे थे। चोरगलिया जंगल क्षेत्र में नाले को पार करते समय अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे वाहन बहकर पलट गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल टीम—थानाध्यक्ष राजेश जोशी, हे.का. जगदीश सिंह, का. अकुंश चन्याल, का. मो. नाजिर, चालक दिनेश लाल और हो.गा. दिनेश सिंह—ने बिना समय गंवाए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। यात्रियों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस टीम को ‘रियल हीरो’ बताया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस टीम की सराहना की।

जनहित में अपील की गई है कि बरसात के मौसम में लोग नदी-नालों से दूर रहें, बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और अनावश्यक रूप से देर रात यात्रा न करें। आपका जीवन अमूल्य है, सतर्क रहना ही सुरक्षा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *