
हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया और एसडीएम कोर्ट पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया। गजराज बिष्ट का नाम देर रात पार्टी की ओर से घोषित किया गया, जिसके बाद उन्होंने समर्थकों के साथ पूरे जोश और उत्साह के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी की।
गजराज बिष्ट ने दावा किया कि पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं और कार्यकर्ता उनके लिए पूरी ऊर्जा के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अजय भट्ट, जिला अध्यक्ष और पूर्व मेयर ने पार्टी की एकता का संदेश दिया और गजराज बिष्ट की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कही।
