उत्तराखंड में एक हफ्ते के लिए यूपी से मुर्गी, मांस और अंडे के परिवहन पर रोक, बर्ड फ्लू अलर्ट जारी

Spread the love

रूद्रपुर: रूद्रपुर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जानकारी दी कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के विकास खंड विलासपुर के कुछ ग्रामों में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस) के मामले सामने आए हैं। सतर्कता और एहतियातन कदम उठाते हुए जनपद में उत्तर प्रदेश से कुक्कुट, पक्षी, कुक्कुट मांस और अंडों के परिवहन पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद के स्थानीय पोल्ट्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मुर्गियों की लगातार सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभागीय वनाधिकारियों को पक्षियों पर पैनी नजर रखने और बीमार या मृत पाए जाने पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा। उप जिलाधिकारियों, पशु चिकित्साधिकारियों और निकाय अधिकारियों को पोल्ट्री फार्म संचालकों और मांस व्यापारियों के साथ बैठक कर जागरूक करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि किसी मुर्गी में बीमारी के लक्षण दिखें तो तुरंत सूचना दें।

जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को भी सीमावर्ती क्षेत्रों में मुर्गी, मांस और अंडों के परिवहन पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनपद में फिलहाल बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, डीएफओ यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी समेत अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *