हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल बस हादसे के घायलों का हालचाल जानने के लिए बुधवार को सुशीला तिवारी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों का यथा संभव इलाज सुनिश्चित किया जाए। यदि आवश्यक हो तो उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्रों पर भेजने की व्यवस्था तुरंत की जाए। इस दौरान कुमाऊं मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
डॉक्टरों को सभी घायलों के इलाज में कोई कमी न रखने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों की समीक्षा भी की और मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।