हल्द्वानी। पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु जनपद स्तर पर नशे के विरुद्ध ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 अभियान चलाये जाने तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर जनपद स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गश्त के दौरान इन्द्रानगर फाटक से आवला गेट से आगे इन्द्रानगर से एक व्यक्ति (मो0 दानिश उर्फ पिंडारी उम्र- 28 वर्ष पुत्र नियाज अहमद निवासी वार्ड नं0 14 उत्तर उजाला , बनभूलपुरा) के कब्जे से कुल 115 नशे के इंजैक्शन बरामद कर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी, उ0 नि0 शंकर नयाल, कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा, का0 लक्ष्मण राम, कानि0 दिलशाद अहमद मौजूद रहे।
