हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरो को चोरी की योजना बनाते हुए चोरी करने से पहले ही किया गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान हनी पुत्र श्याम सिंह निवासी वार्ड न0 15 रेलवे स्टेशन के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष एवं दिलशाद अंसारी पुत्र नूर हसन निवासी वार्ड न0 15 रेलवे स्टेशन के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को रेलवे स्टेशन गेट से अन्दर की तरफ ट्रान्सफार्मर के पीछे थाना बनभूलपुरा से चोरी की योजना बनाते हुए अभियुक्तगणो के कब्जे से जिनमे अभियुक्त हनी से 01 अदद आलानकन सरिया का टुकड़ा, 01 अदद पेचकस, 01 अदद चाबी का गुच्छा जिसमे 06 छोटी बड़ी चाबियां तथा अभियुक्त दिलशाद से 01 अदद नट बोल्ट खोलने वाली चाबी, 01 अदद हथौड़ी 01 अदद टार्च, 01 अदद लाइटर बरामद किया गया और दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओ के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 विजय कुमार, का0 मो0 अतहर, का0 हरीश रावत मौजूद रहे।
