बनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों संग शातिर चोर को किया गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाइकिल का खुलासा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया है। दिनांक 02 दिसंबर 2025 को सारिक पुत्र वारिस निवासी बनभूलपुरा ने अपनी मोटरसाइकिल अपाचे संख्या UK04G8121 को चिराग अली शाह मजार क्षेत्र से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने की तहरीर दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर थाना बनभूलपुरा में धारा 303(2), 317(2) बीएनएस व 35/106 बीएनएसएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।

घटना पर संज्ञान लेते हुए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने मामले के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कठोर सुरागरसी और पतरासी की। करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने अभियुक्त तौसीफ पुत्र लतीफ निवासी ग्राम खैरपुर कटरा जिला शाहजहांपुर (उप्र), वर्तमान पता उत्तर उजाला बनभूलपुरा, को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल UK04G8121 के साथ एक अन्य बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की है, जिसके चलते उसकी वैधता और चोरी के संबंध में जांच जारी है। मामले में आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *