हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में नशे की तस्करी पर रोक लगाने और तस्करों की धरपकड़ के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 12.89 ग्राम स्मैक बरामद की है।
बीती शाम बनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे एक गली से अरशद हुसैन (29) पुत्र शाहिद, निवासी निकट गोपाल मंदिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा को स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा। अभियुक्त के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के साथ उप-निरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल दिलशाद अहमद और रिक्रूट कांस्टेबल करण सिंह दानू शामिल रहे।