हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान में कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने 01 तस्कर (फरीद अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष, अभि0 पूर्व में भी लूट व स्मैक के केस में जेल जा चुका है) को हसीन की झोपडे के सामने रेलवे पटरी थाना बनभूलपुरा से 06 अदद PRENOGESIC (Buprenorphine Injection IP) व 06 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ML नशीले इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम मे नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष, उ0नि0 शंकर नयाल, हे0का0 हरिकृष्ण मिश्रा, का0 दिलशाद अहमद मौजूद रहे।
थाना बनभूलपुरा द्वारा जुआ खेलते हुए 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
दिनाँक-06.05.2024 को बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने 03 व्यक्तियो (आसिफ पुत्र नवाब शाह निवासी गोला गेट जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष, जामिल पुत्र आबिद निवासी गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष, सलमान पुत्र मो0 उमर खान निवासी वार्ड न0 24 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष) को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए उनके कब्जे से 52 पत्ते ताशे के, माचिस मोम्बती व नालफड 1800 रुपये के गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा बनाम आसिफ पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम मे का0 लक्ष्मण राम, का0 सुनील कुमार, का0 मुनेन्द्र कुमार मौजूद रहे।