- युवती की गैर इरादतन हत्या के आरोप में फरार चल रही 02 महिला अभियुक्ताओं को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
- आपसी झगडे में युवती के सर पर कूकर मारकर दिया था घटना को अंजाम
- घटना में सम्मिलित 04 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल, घटना के बाद से ही फरार चल रही थी दोनो अभियुक्ता
देहरादून। दिनांक 22-01-24 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी सकल साहनी पुत्र महेश्वर साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी मायाकुड थाना ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि 21-01-24 की सांय परिवारजनो के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में विपक्षीगणों बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश तथा उसके अन्य परिजनों के द्वारा उनके परिवारजनों के साथ गाली गलौच करते हुए लाठी डंडों व प्रेशर कूकर से मारपीट की गई। जिस दौरान विपक्षीगणों द्वारा उनकी पुत्री रूपा के सिर पर कूकर से प्रहार किया गया जिस कारण उसके सर पर गंभीर चोट लगी तथा दौराने उपचार एम्स अस्पताल ऋषिकेश में उनकी मृत्यु हो गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल संबंधित धाराओं में बैजनाथ साहनी व अन्य अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की थी।
उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत कड़े निर्देशों के क्रम में अभियोग में नामजद 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रकरण में 02 अन्य नामजद महिला अभियुक्ता अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी। जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप फरार चल रही दोनो महिला अभियुक्ताओं कों ऋषिकेश स्थित नावघाट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ताओं को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गंगा पत्नी संदीप व पुत्री बैजनाथ साहनी निवासी ग्राम सारामसर थाना पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान, रूबी पत्नी शिवशंकर साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती मायाकुंड, ऋषिकेश, देहरादून।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला,कांस्टेबल दिनेश मेहर , महिला कांस्टेबल मित्रा,महिला कांस्टेबल पूनम मौजूद रहे।
